ख़बरों में क्यों :
राज्य में आपदा का जोखिम कम करने के लिए आगामी चार वर्षों में 1708 करोड़ खर्च होगा. आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से यह राशि राज्य आपदा प्रश्मन कोष (एसडीएमएफ) के तहत खर्च होगी. केंद्र प्रायोजित योजना होने के कारण इस राशि में केंद्र सरकार से 75 फीसदी मिलेगी और 25 फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी.
प्रमुख बिंदु :
- अधिकारियों के मुताबिक इस राशि से आपदा का जोखिम कम करने के लिए जागरूकता अभियान के अलावा वैसे हर काम को किया जायेगा, जिससे लोगों को क्षति कम -से -कम हो.
- खर्च होने वाली राशि का सामंजन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारिणी की समिति तय करेगी.
राशि से भूकंपरोधी संरचनाओं का निर्माण होगा, वज्रपात से लोगों को बचाने के लिए नयी तकनीक का उपयोग होगा.