प्रसिद्ध देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार (Devishankar Awasthi Award) को विपुल हिंदी गद्य, पत्रकार और आलोचक आशुतोष भारद्वाज (Ashutosh Bhardwaj) को दिया गया है. यह सम्मान उन्हें उनके कार्य ‘पितृ-वध (Pitra-Vadh)’ के लिए दिया गया है. उनका चयन अशोक वाजपेयी, नंदकिशोर आचार्य और राजेंद्र कुमार की चयन समिति ने किया था.
आशुतोष भारद्वाज एक देशी अंग्रेजी पत्रकार रहे हैं यह पुस्तक अंग्रेजी में ‘द डेथ ट्रैप (The Death Trap)’ के नाम से प्रकाशित हुई है. इसके अलावा, आधुनिकतावाद और राष्ट्रवाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उनका काम भारतीय उपन्यासों में काफी प्रसिद्ध रहा है. वह शिमला इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज़ के साथी भी रहे हैं और स्वतंत्र रूप से लिख रहे हैं.