मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 17 वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। नोवाक जोकोविच ने आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है।
पुरुष युगल का खिताब इंग्लैंड के जो सालिसबरी और यूएसए के राजीव राम ने जीता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लुक सैविले और मैक्स प्यूज़ल को हराकर खिताब जीता।
इससे पहले मेलबर्न में महिलाओं की ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता में अमेरिका की सोफिया केनिन ने स्पेन की दो बार की विजेता गार्बिन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। रूस की मारिया शारापोवा ने 2008 में सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता, जो 21 वर्षीय केनिन से आगे थी।