डॉक्टर एस जयशंकर ताजिकिस्तान के दुशाम्बे में नौवें हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुल प्रोसेस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया विदेश मंत्री डॉ0 एस जयशंकर ने हार्ट ऑफ एशिया के देशों से अफगानिस्तान में स्थायी शांति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हार्ट ऑफ एशिया की नौंवे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान में स्थायी शांति के लिए सभी हितधारकों को दोहरी शांति तंत्र पर काम करना होगा जिससे अफगानिस्तान के भीतर और बाहर शांति स्थापित हो सके।