हर वर्ष बिहार में प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल की हानि से लेकर भेड़, बकरी तथा इंसानों तक की जान चली जाती है। इसको रोकने के लिए और मुआवजा प्रदान करने के लिए बिहार सरकार ने अलग से ₹150 करोड़ आवंटित किया है.
यह एक अच्छा निवेश है सरकार द्वारा, ऐसा इस लिए क्युकी बिहार में बाढ़, सूखा और बारिश की वजह से हर वर्ष काफी जन माल का नुकसान हमे देखने को मिलता है।