भारत सरकार के ‘MyGov कोरोना हेल्पडेस्क’ ने दो श्रेणियों में CogX-2020 पुरस्कार जीते हैं।EXAM POINTS –
- कोरोना हेल्पडेस्क को महामारी के खिलाफ लड़ाई में MyGov, जिओ हैप्टिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड और WhatsApp के सहयोग से 5 दिनों के रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है।यह कृत्रिम बुद्धिमता आधारित हेल्पडेस्क है ।
- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क’ ने दो श्रेणियों प्रथम COVID -19 के लिये सर्वश्रेष्ठ नवाचार की श्रेणी में तथा द्वितीय पीपुल्स च्वाइस COVID-19 (समग्र विजेता) की श्रेणी में ये पुरस्कार प्राप्त किये हैं।ये पुरस्कार MyGov के तकनीकी भागीदार जिओ हैप्टिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा जीते गए हैं।
- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क सार्वजनिक, निजी और सार्वजनिक भागीदारी (PPP) पर आधारित है ।
- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क’ का चैटबोट महामारी के संबंध में नवीनतम सूचना प्रदान करके 28 मिलियन से अधिक भारतीयों को लगातार मदद कर रहा है।
क्या है CogX-
CogX पुरस्कार, कृत्रिम बुद्धिमता में सर्वश्रेष्ठ नवाचारों तथा उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में दिया जाता है।प्रतिवर्ष लंदन में आयोजित किये जाने वाले इस समारोह में व्यापार, सरकार, उद्योग और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े 15,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं।वित्तीय सेवाओं और टेलिकॉम से लेकर क्लाइमेट चेंज और फैशन तक, CogX अवार्ड्स AI और उभरती प्रौद्योगिकियों में दिया जाता