आर्सेनिक प्रभावित मिट्टी में धान की खेती के लिए “आर्सेनिक मिटिगेटर-1”
बिहार के कई जिलों की मिट्टी आर्सेनिक प्रभावित है इन जिलों की आर्सेनिक दूषित मिट्टी में सुरक्षित खेती जैवोपचारण विधि से की जायेगी।
इसके लिए किशानो को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सरकार निशुल्क जागरूकता अभियान चलाएगी, इस कार्यकर्म में किसानों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। धान की फसल को आर्सेनिक से बचने के लिए बीएयू ने ‘सबौर बायो-आर्सेनिक मिटिगेटर-1’ नामक बैक्टीरिया तैयार किया है।