आसियान देशों के डिजिटल मंत्रियों की दूसरी बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। भारत के संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहान और म्यांमा के परिवहन और संचार मंत्री एडमिरल टिन आंग सान ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें भारत- आसियान डिजिटल कार्य योजना-2022 को मंजूरी दी गई। कार्य-योजना में चोरी हुये और नकली मोबाइल हैंडसेटों के इस्तेमाल से निपटने और देशव्यापी सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क इंटरफेस प्रणाली बनाना शामिल है।