उत्तराखंड में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड प्रणाली लागू होने के साथ ही इसे लागू करने वाले राज्यों की संख्या 17 हुई
17 राज्यों ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड व्यवस्था शुरू कर दी है। इन में उत्तराखंड भी शाामिल है। जिन राज्यों ने राशन की यह व्यवस्था लागू की है उन्हें सकल राज्य घरेलू उत्पाद का शून्य दशमलव दो-पांच प्रतिशत अतिरिक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी। केन्द्र सरकार ने इन 17 राज्यों को 37 हजार छह सौ करोड रूपये की अतिरिक्त ऋण राशि प्राप्त करने की अनुमति दे दी है। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड व्यवस्था में राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वितों को उचित दर की दुकानों से राशन मिलना सुनिश्चित होगा।