एशिया में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को जून 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। एशिया कप टूर्नामेंट स्थगित होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करने की घोषणा पर भी विचार कर रही है।
गौरतलब है कि एशिया कप टूर्नामेंट 2020 के आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड-पीसीबी ने सुरक्षा कारणों से श्रीलंका क्रिकेट (श्रीलंका क्रिकेट-एसएलसी) के साथ टूर्नामेंट के लिए मेजबानी अधिकारों का आदान-प्रदान किया है। इस व्यवस्था के जरिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) अब जून 2021 में आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वर्ष 2022 संस्करण की मेजबानी करेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का गठन 19 सितंबर, 1983 को हुआ था और तब इसे एशियाई क्रिकेट सम्मेलन के नाम से जाना जाता था। परिषद का उद्देश्य एशियाई क्षेत्र में क्रिकेट के खेल का आयोजन, संवर्धन और विकास करना है ।