ख़बरों में क्यों :
राज्य में मौसम की स्थिति पर निरंतर नजर रखने और इससे प्राप्त जानकारी का फायदा किसानों को मुहैया कराने के लिए ऑटोमेटिक मौसम केंद्र की स्थापना की जा रही है. इसके तहत अब सभी आठ हजार 366 पंचायतों में ऑटोमेटिक मौसम केंद्र को स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गयी है.
प्रमुख बिंदु :
- इन सभी ऑटोमेटिक मौसम केंद्रों को समेकित तौर पर जोड़ने और इनसे प्राप्त आंकड़ों का राज्य स्तर पर आकलन करने के लिए बिहार मौसम सेवा केंद्र की स्थापना की गयी है.
- राज्य की सभी पंचायतों में मौसम केंद्रों की स्थापना होने से राज्य के सभी हिस्से के मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी.
- राज्य के अलावा सभी 534 प्रखंड स्तर पर भी ऑटोमेटिक मौसम केंद्र की स्थापना हो चुकी है.
- इससे ठनका, आंधी-तूफान, भारी बारिश समेत तमाम प्राकृति आपदाओं के बारे में स्थानीय लोगों को सटीक जानकारी मिलेगी.