ख़बरों में क्यों?
राज्य के सभी जिलों में गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी तथा मद्यनिषेध के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है.
प्रमुख बिंदु
- कुल 78 कंपनियों ने इस काम को अंजाम दिया। वर्ष 2022 की छमाही यानी जनवरी से जून में औसत गिरफ्तारी 5788 है. वहीं, अगस्त में 43 फीसदी अधिक गिरफ्तारी हुई है. बीते जुलाई में 7253 अपराधी गिरफ्तार किये गये थे.
- वज्र प्लाटून ने सबसे अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी पटना से की हैं. यहां 1274 अपराधी पकड़े गए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर गया है जहां 582 अपराधी पकड़े गए हैं.
- किस मामले में कितनी गिरफ्तारी
हत्या – 570
पुलिस पर हमले – 339
हत्या का प्रयास – 1889
एससीएसटी उत्पीड़न – 561
अन्य मामले – 4942