ख़बरों में क्यों :
बिहार पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरियों की सुविधा के लिए ‘कांवर यात्रा एप 2022’ लॉन्च किया है। गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या है खास :
- इस एप में बाबा धाम कैसे पहुंचे, मेला का इतिहास, कंट्रोल रूम, आवास हेतु धर्मशाला, पुलिस शिविर, स्वास्थ्य शिविर, शौचालय एवं स्नानागार, पेयजल सुविधा, सहायता केंद्र, कांवरिया पथ आदि की जानकारियां मिलेंगी।
- इस एप के माध्यम से शिकायत भी दर्ज किया जा सकता हैं।
- इस मोबाइल एप में कांवरिया सर्किट के तहत आने वाले जिले बांका, मुंगेर व भागलपुर से सूचनाएं संकलित की गई हैं।