केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने मनाया 52 वां स्थापना दिवस
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Forces-CISF) – स्थापना दिवस (CRD) भारत में हर साल 10 मार्च को मनाया जाता है. 2021 में, राष्ट्र CISF का 52 वां स्थापना दिवस मना रहा है. CISF का मूल उद्देश्य देश में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में औद्योगिक उपक्रमों का बेहतर “संरक्षण और सुरक्षा” है.
CISF की स्थापना देश में औद्योगिक उपक्रमों की बेहतर संरक्षण और सुरक्षा के लिए 10 मार्च 1969 को भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी. आखिरकार, इसे 15 जून 1983 को संसद में एक अन्य अधिनियम पारित करके भारत गणराज्य का सशस्त्र बल बनाया गया.
CISF भारत में छह अर्धसैनिक बलों में से एक है और नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. CISF में 12 रिजर्व बटालियन और 8 प्रशिक्षण संस्थान हैं.