देश के सबसे बड़े स्टील ब्रिज के रूप में शुमार हुआ गांधी सेतु

ख़बरों में क्यों :

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी छोर के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह पुल देश का सबसे बड़ा स्टील ब्रिज हो गया। यह 5.6 किमी का लंबा पुल है। इस तरह का स्टील ब्रिज देश में पहली बार बनकर तैयार हुआ है।

प्रमुख बिंदु :

  • महात्मा गांधी सेतु नए रूप में 5.575 किलोमीटर तक दो लेन में बनकर तैयार है जो स्टील से बना है. अब भारत के सबसे लंबे स्टील ब्रिज के रूप में इसकी पहचान बनी है.
  • 1742 हजार करोड़ की लागत से यह ब्रिज बना है. इसमें 66360 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है और 25 लाख टन नट-बोल्ट लगे हैं.
  • इस नए निर्माण किए गए स्टील ब्रिज की लाइफ 100 साल की है. मेंटेनेंस की अवधि 15 से 20 साल की है.
  • पटना के गायघाट से हाजीपुर तक के लिए लगभग पौने 6 किलोमीटर लंबे इस पुल का उद्घाटन मई महीने में साल 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने किया था. उस वक्त यह पुल एशिया का सबसे लंबा पुल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram