संगीत जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा हो गई है। कोरोना वायरस महामारी की वजह 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस साल देरी हुई है।
पॉप सिंगर बियोंसे और टेलर स्विफ्ट ने इस साल कई रिकार्ड ब्रेक किए हैं। 39 वर्षीय बियोंसे ने 28वां बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ बियोंसे सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं सिंगर बन गई हैं। वहीं 31 वर्षीय टेलर स्विफ्ट पहली ऐसी महिला सिंगर बनीं, जिन्हें तीन बार बेस्ट एल्बम का अवॉर्ड मिला है।
टेलर स्विफ्ट के एल्बम ‘folklore’ को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट एल्बम का अवॉर्ड मिला है। सिंगर ने इसके लिए अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले टेलर स्विफ्ट के ‘Fearless’ और ‘1989’ को भी बेस्ट एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुका है।
बियोंसे ने एलिसन क्राउस (Alison Krauss) के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। अपना 28वां ग्रैमी अवॉर्ड जीतते ही बियोंसे सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं महिला सिंगर बन गई हैं।
बियोंसे और टेलर स्विफ्ट के अलावा मेगन थी स्टेलियन (Megan Thee Stallion) ने भी रेकॉर्ड बनाया है। उन्हें तीन अवॉर्ड्स मिले हैं और इसलिए तरह वह पहली महिला रैपर भी बन गई हैं, जिन्हें बेस्ट रैप सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।
किसे कौन सा अवार्ड मिला :
बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास
बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड
बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स
बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन
बेस्ट रिदम एंड ब्लूज- ब्लैक परेड, बियांसे
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा
बेस्ट जैज वोकलल एलबम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड
बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो।