बिहार के सत्यपाल चंद्र और रोहन सिंह द्वारा बनाया गया ऐप, मैगटैप ऐप को चीनी ऐप के बंद होने के बाद अंधाधुंध डाउनलोड किया जा रहा है। देश में चाइनीज ऐप्स के बहिष्कार के बाद केंद्र सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, ‘मेड इन इंडिया’ ऐप बहुत तेजी से मांग में आए हैं। इसी क्रम में इन दोनों बिहारी युवकों द्वारा बनाया गया मैगटैप (MagTapp) ’नाम का एक वेब ब्राउजर Google Play Store पर तेज़ी से डाउनलोड किया जा रहा है।
इस ऐप में यूसी ब्राउज़र के साथ ही ऐसे कई चाइनीज ऐप्स का काम अकेले करने की क्षमता है. गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्चिंग के कुछ महीनों में ही इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और फिलहाल इसकी रेटिंग 4.9 है. प्ले स्टोर पर एजुकेशन कैटेगरी में यह ऐप दुनिया भर में पहले नंबर पर है. हाल ही में इसका वर्जन 2 भी लांच किया गया है. वर्जन 2 के लांच होने और फिर चायनीज ऐप्स पर बैन के बाद ‘मैगटैप’ को 2.5-3 लाख के करीब डाउनलोड किया गया है.