देहरादून में चल रही 41 वीं जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप में बिहार के प्रियांश ने दूसरा स्थान हासिल किया है। बेगूसराय के सर्वोदय नगर के रहने वाले प्रियांश ने व्यक्तिगत ओलंपिक दौर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक पर निशाना साधा है। इसके अलावा, प्रियांश ने कंपाउंड श्रेणी तीरंदाजी की राष्ट्रीय रैंकिंग में भी 5 वां स्थान हासिल किया है।
उत्तराखंड तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित यह वार्षिक प्रतियोगिता 7 मार्च 2021 से शुरू हो रही है। इसका समापन 16 मार्च 2021 को होगा। एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी के तहत, 41 वीं एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप वर्तमान में सर्वे ऑफ इंडिया मैदान, देहरादून, उत्तराखंड में चल रही है।