ख़बरों में क्यों?
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2022 के लिए बिहार से शिक्षक सौरव सुमन और शिक्षिका निशी कुमारी का भी चयन हुआ है।
प्रमुख बिंदु
- सौरव सुमन, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सुपौल के शिक्षक हैं। निशी कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर पटना की शिक्षिका हैं।
- स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने पात्र शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे। आवेदन के आधार पर शिक्षक से गुगल मीट के माध्यम से सवाल-जवाब भी किया गया था। इसके बाद पूरे देश से 46 शिक्षक इस पुरस्कार के लिए चयनित हुए।
- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों को प्रदर्शन के मानदंडों पर अंक दिया गया है। इसमें सीखने के परिणामों में सुधार, अभिनव प्रयोग, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन, शिक्षण अध्ययन सामग्री का प्रयोग, सामाजिक गतिशीलता, अनुभवात्मक अधिगम व सामाजिक कार्य, एनएसएस, एनसीसी आदि के आधार पर सफल हुए।