ख़बरों में क्यों :
दुर्गावती जलाशय परियोजना में वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ पर्यटन विभाग द्वारा शुरू किया गया सफारी बिहार का पहला ऐसा सफारी होगा जिसमें जंगल और नदी दोनों के मजे साथ-साथ लिए जा सकते हैं।
प्रमुख बिंदु :
- जलाशय के दायें तट पर मौजूद रोहतास और बायें तट पर मौजूद कैमूर इलाके में तैयार किए गए प्वाइंट से रिवर सफारी के लिए 25 सीटर वोट निकलेगी जो नदी के अंदर गुप्ता धाम की ओर छह किलोमीटर तक जाएगी। जहां उतरकर पर्यटक वन क्षेत्र में घुमने का आनंद लेंगे।
- इस तरह की सफारी बिहार में पहली बार शुरू हो रही है। जो रोमांच और उत्साह से भरी हुई होगी।
दुर्गावती जलाशय का यह सफारी अपने आप में अलग है। जहां डबल हल्क का पचास सीटर वोट उपयोग किया जाएगा।