ख़बरों में क्यों :
पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर के 75 जगहों पर एक साथ नगर वन के कार्यों का शुभारंभ हुआ। बिहार में भागलपुर, रोहतास, बांका, गोपालगंज व गया में इसकी शुरुआत हुई।
प्रमुख बिंदु :
इसके तहत कुल 600 नगर वन विकसित करने की योजना है।