ख़बरों में क्यों :
एनआईटी पटना के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. एनआईटी पटना नदी जोड़ो प्रोजेक्ट पर कार्य योजना बनाएगा . इस परियोजना में पूरे देश की 37 नदियों को एक दूसरे के साथ जोड़ना है जो कि अलग-अलग राज्यों में है. इनमें 14 नदियां हिमालय क्षेत्र की हैं. जबकि 16 सेंट्रल और साउथ इंडिया की है.
प्रमुख बिंदु :
- मुख्य रूप से एनआईटी पटना को बिहार की गंगा और झारखंड की स्वर्ण रेखा और दामोदर नदी को कैसे और कहां जोड़ा जाए, इस पर रिपोर्ट तैयार करनी है.
- एनआईटी पटना को यह प्रोजेक्ट नेशनल वॉटर डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है. एक करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को अगले डेढ़ साल में पूरा करना है.