ख़बरों में क्यों?
अंग्रेजी राज के बाद स्वतंत्र भारत में भी बिहार सरकार ने एक बार जिलेवार गजेटियर तैयार कराए थे। अब करीब 52 वर्ष बाद पटना जिले का फिर से गजेटियर निकाला जाना है।
प्रमुख बिंदु
- गजेटियर किसी इलाके के बारे में एक संपूर्ण मार्गदर्शिका होता है। अंग्रेज अफसरों ने अपनी सहूलियतों के लिए भारतीय समाज का बेहद गहराई तक अध्ययन किया और इतिहास-भूगोल, कला-संस्कृति, धर्म और अपराध, न्याय और प्रशासन, खेती, अर्थव्यवस्था, मौसम सहित तमाम महत्वपूर्ण पहलुओं को समेटते हुए जिलावार गजेटियर तैयार किए थे।
- गजेटियर प्रकाशन का एक बड़ा मकसद सरकार की योजनाओं को रिकार्ड में सहेजना है।
- बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के द्वारा नागरिकों को सशक्त करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। यह विवरणी पटना जिला के गजेटियर प्रारूप प्रकाशन में शामिल होगा।