ख़बरों में क्यों :
पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने न्यायिक सेवा कोटे से सात जजों की नियुक्ति के लिए स्वीकृति दे दी है. इस कोटे से अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, आलोक कुमार पांडेय, चंद्र प्रकाश सिंह, सुनील दत्ता और चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट का जज बनाया गया है. नए जजों के योगदान के बाद अब पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो जाएगी.
प्रमुख बिंदु :
- सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने चार मई 2022 को न्यायिक सेवा कोटे से सात न्यायिक अधिकारियों की पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की थी.
- जजों की संख्या 35 होने से रोजाना साढ़े तीन हजार मामले की सुनवाई हो सकेगी
- इससे जमानत के लंबित मामलों के निष्पादन में भी तेजी आएगी. साथ ही रिट याचिकाओं की सुनवाई भी तेजी से होगी.