प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वामी चिद्भवानंद की ‘भगवद गीता’ का किंडल संस्करण लॉन्च किया है. यह आयोजन स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवद गीता की 5 लाख से अधिक प्रतियों की बिक्री के लिए आयोजित किया गया है. स्वामी चिद्भवानंदजी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के थिथिरुप्परैठुरै में श्री रामकृष्ण तपोवनम आश्रम के संस्थापक हैं. चिद्भवानंद जी भारत के उत्थान के लिए समर्पित थे. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के मद्रास व्याख्यान ने स्वामी चिद्भवानंद जी को राष्ट्र को हर चीज से ऊपर रखने और लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.