पैट्रोल में इथेनॉल मिलाने की सीमा मौजूदा साढे आठ प्रतिशत से बढाकर 2025 तक 20 प्रतिशत कर दी जायेगी। केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज बताया कि पहले यह समयसीमा 2030 तय की गई थी लेकिन अब पांच वर्ष पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा।
इस पहल से तेल आयात पर देश का खर्च कम होगा और अनेक किसानों के लिए आय बढाने का टिकाऊ माध्यम उपलब्ध होगा। और बडी मात्रा में इथेनॉल की खरीद देशभर के किसानों से की जायेगी।