ख़बरों में क्यों :
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 5 की हालिया रिपोर्ट को देखें तो बिहार में फर्टिलिटी रेट देशभर में सर्वाधिक है. हालांकि पिछले 5 वर्षों में यह 3.30 से घटकर 2.98 पर आई है लेकिन देश के नेशनल फर्टिलिटी रेट 2.17 से यह अब भी काफी अधिक है.
प्रमुख बिंदु :
- राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस -5) की एक नवीनतम रिपोर्ट में पाया गया है कि परिवार नियोजन के लिए महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक विधियों का उपयोग मेघालय में सबसे कम है. इसके बाद मिजोरम और बिहार का स्थान है.
- राज्यों में गर्भनिरोधक विधि का उपयोग मेघालय में 27 प्रतिशत, मिजोरम में 31 प्रतिशत और बिहार 56 प्रतिशत में सबसे कम है.
- सिर्फ पांच राज्य ऐसे हैं जहां प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। ये राज्य हैं-बिहार (2.98), मेघालय (2.91), उत्तर प्रदेश (2.35), झारखंड (2.26) और मणिपुर (2.17)।
- एनएचएफएस-5 के मुताबिक देश में संस्थागत जन्म 79 प्रतिशत से बढ़कर 89 प्रतिशत हो गया है। यहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग 87 प्रतिशत जन्म स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए हैं, शहरों में यह आंकड़ा 94 प्रतिशत है।