ख़बरों में क्यों :
11 अप्रैल को पूरे बिहार में फणीश्वर नाथ रेणु की 42वीं पुण्य-स्मृति समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
फणीश्वर नाथ ‘ रेणु ‘
- फणीश्वर नाथ ‘ रेणु ‘ का जन्म 4 मार्च 1921 को बिहार के अररिया जिले में फॉरबिसगंज के पास औराही हिंगना गाँव में हुआ था।
- उस समय यह पूर्णिया जिले में था।
- इनके पहले उपन्यास मैला आंचल को बहुत ख्याति मिली थी जिसके लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
रेणु की प्रसिद्ध कथा साहित्य- मैला आंचल, पंचलाइट, ठेस, जुलूस, परती परिकथा, लाल पान की बेगम हैं.