बजरंग पुनिया ने माटियो पैलिकोन वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीता
कुश्ती में, विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने इटली के रोम में आयोजित माटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज (Matteo Pallicone ranking series) में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 65 किग्रा फ्री स्टाइल इवेंट फ़ाइनल में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 2-2 से हराया. 27 साल के हरियाणा के पहलवान के लिए यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है, जिसने 2020 में इस प्रतियोगिता में फाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर (Jordan Oliver) को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
इसके अलावा, ऐस इंडिया की महिला पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने 53 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. 26 वर्षीय विनेश ने कनाडा के डायना विकर (Diana Weicker) को 4-0 से हराया.