ख़बरों में क्यों :
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मंत्रालय ने 3,417 बाल वाटिका यानी प्ले स्कूल खोलने की स्वीकृति प्रदान किया .
प्रमुख बिंदु :
- राज्य के जिन आंगनवाड़ी केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में विद्यालय नहीं है, वहां प्ले स्कूल खोले जायेंगे। राज्य में 70 हजार से अधिक प्रारंभिक विद्यालयों से आंगनवाड़ी केंद्रों को संबद्धता मिली हुई है।
- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि साल 2026 तक भारत समग्र शिक्षा अभियान की कार्य अवधि को बढ़ा दिया गया है। इस पर तकरीबन 2.94 लाख करोड़ खर्च करने की योजना है। समग्र शिक्षा अभियान को 5 साल यानी 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक संचालित किए जाने पर मुहर लगी है।
- बाल वाटिका में खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अतिरिक्त अनुदान मिलेगा।
- प्ले स्कूल में 3 साल से 6 साल तक के बच्चे पढ़ेंगे। शुरु के दो साल आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ाया जायेगा फिर प्ले स्कूल में एक साल, उसके बाद बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय के पहले क्लास में होगा।