1. बिहार के किस कृषि विश्वविद्यालय को एक्सपोर्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर – बिहार कृषि विश्वविद्यालय
2. कोरोना महामारी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए बिहार राज्य के स्वास्थ विभाग के द्वारा कौन सा ऐप अभी हाल ही में लांच किया गया है
उत्तर – संजीवन
3. कोरोना महामारी से संबंधित मेडिकल बुलेटिन जारी करने वाला पहला अस्पताल कौन बन गया
उत्तर – पीएमसीएच पटना
4. हाल ही में डाक विभाग के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित के लिए कौन सा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है
उत्तर – विजई भव:
5. हाल ही में बिहार के किस जिले में खनिज का एक भंडार प्राप्त हुआ है
उत्तर – रोहतास
6. राजगीर में अवस्थित किस वन का 29 करोड़ 75 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है
उत्तर – वेणु वन
7. रामायण विश्व महाकोष ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के संपादक मंडल में बिहार के किस व्यक्ति को शामिल किया गया
उत्तर – डॉ साकेत सहाय
8. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ‘सियासत मे सदस्यता ” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक के लेखक कौन है
उत्तर – विजय कुमार चौधरी
9. पहली बार सदन की कार्यवाही विधानमंडल के बाहर कहां पर आयोजित की गई
उत्तर – ज्ञान भवन पटना
10. बिहार सरकार की किस योजना को जी-20 देशों के सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा
उत्तर – हर घर नल का जल निश्चय योजना
11 . स्मार्ट इंडियन हैकेथन प्रतियोगिता में बिहार के इस संस्थान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है उत्तर – एमआईटी मुजफ्फरपुर
12. द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए हाल ही में बिहार के किस व्यक्ति को नामित किया गया है
उत्तर – चंद्र भूषण प्रसाद
13. इलेक्ट्रॉनिक कचरा उत्पादन में बिहार का कौन सा राज्य अव्वल है
उत्तर – पटना
14. समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षकों के अकाल मृत्यु पर उनके परिजनों को कितनी अनुदान राशि दी जाएगी
उत्तर – 4 लाख
15. देश की पहली किसान ट्रेन बिहार में कहां से कहां तक संचालित किया गया
उत्तर – देवलाली से दानापुर
16. हाल ही में देश के 25 रेलवे स्टेशनों को निजी करण करने का फैसला किया गया इसमें पूर्व मध्य रेलवे के कितने स्टेशन शामिल है
उत्तर – 5
17. बिहार में पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर – 9 अगस्त
18. राज्य में एचआईवी एवं एड्स से जुड़े समस्या के निदान के लिए हाल ही में किस नए लोकपाल की नियुक्ति की गई है
उत्तर – नवीन चंद्र प्रसाद
19. राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कितने जिलों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया
उत्तर – 10
20. प्रधानमंत्री आप निर्भर पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा कौन हैं
उत्तर – अनुराग कुमार
21. पानी रे पानी नामक अभियान हाल ही में किस अवसर पर प्रारंभ किया गया है
उत्तर – पृथ्वी दिवस
22. हाल ही में पृथ्वी दिवस के अवसर पर कितने पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया
उत्तर – 3.47 करोड
23. एनसीईआरटी के द्वारा प्रारंभ किया गया इंस्पायर माणक आइडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के किस जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है
उत्तर – वैशाली
24. बिहार में विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता के कतार को मैनेज करने के लिए कौन सा ऐप विकसित किया गया है
उत्तर – बूथ ऐप
25. 1942 में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए पटना के सात स्वतंत्रता सेनानियों का शहादत दिवस कब मनाया गया
उत्तर -11 अगस्त
26. बिहार के किस जिले में रानीगंज वृक्ष वाटिका नामक चिड़ियाघर का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर – अररिया
27. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार से कितने पुलिसकर्मी को वीरता के लिए सम्मानित किया गया
उत्तर – 7
28. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के किस जवान को मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया गया
उत्तर – विनय प्रसाद
29. केंद्र सरकार के द्वारा अगले 5 साल में देश में 200 नगर वन विकसित करने की योजना है इसमें बिहार से किस जिले को शामिल किया गया गया
उत्तर – भागलपुर तथा गोपालगंज
30. प्लाज्मा दान करने वाले लोगों को राज्य सरकार के द्वारा कितनी पुरस्कार राशि दी जा रही है उत्तर – 5000
31. कृषि आधारित उद्योग के लिए राज्य में कृषि निवेश करने वाले उद्योगों को निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा कितने प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की गई है
उत्तर – 15-25%
32. हाल ही में बिहार विधान सभा का विधान सचिव किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – राजकुमार सिंह
33. मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए आईआईटी पटना के द्वारा किस कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है
उत्तर – फ्लिपकार्ट
34. बिहार के किस विश्वविद्यालय में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर बनाए जा रहे हैं
उत्तर – पटना विश्वविद्यालय
35. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यरत किसी भी चुनावकर्मी की मृत्यु हो जाने पर कितने लाख के कोविड-19 बीमा की घोषणा की गई है
उत्तर – 30 लाख
36. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार के लिए बिहार के किस जिले का चयन किया गया है
उत्तर – भागलपुर
37. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के द्वारा बिहार के किस स्टेशन को हरित स्टेशन के लिए सम्मानित किया गया है
उत्तर – राजेंद्र नगर टर्मिनल पटना
38. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार पटना को पूरे देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर – 105 वां
39. जीविका सदस्यों के द्वारा एलईडी बल्ब के निर्माण के लिए किस कंपनी का निर्माण किया गया उत्तर – के वायर
40. बिहार के किस व्यक्ति को हिंदुस्तान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया
उत्तर – हैदर आजाद
41. बिहार के किस अस्पताल को कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने के लिए क्लिनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर के द्वारा मंजूरी दी गई है
उत्तर – राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (RMRI)
42. बिहार के किस व्यक्ति को केंद्रीय ट्रांसजेंडर काउंसिल का सदस्य बनाया गया है
उत्तर – रेशमा प्रसाद
43. ड्रिप सिंचाई पर बिहार सरकार के द्वारा कितने प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की गई
उत्तर – 90%
44. राज्य का पहला जीविका ऑनलाइन बाजार किस जिले में प्रारंभ किया गया है
उत्तर – भागलपुर
45. हाल ही में पंडित राजकुमार शुक्ल की कौन सी जयंती मनाई गई
उत्तर – 145वी
46. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर के वैज्ञानिकों के द्वारा ‘राजेंद्र सरस्वती’ नामक किस फसल की नई प्रजाति विकसित की गई
उत्तर – धान
47. बिहार का पहला फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर बिहार के किस जिले में बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है
उत्तर – सुपौल
48. शिक्षा मंत्री कृष्णा नंद वर्मा के द्वारा हाल ही में माय आईडिया एंड विजन नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है इस पुस्तक के लेखक कौन है
उत्तर – प्रोफेसर रास बिहारी सिंह
49. बिहार के सबसे बड़े इको पार्क का निर्माण किस जिले में किया गया है
उत्तर – जमुई
50. बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा पहली बार बिहार के किस शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019-20 के लिए चुना गया है
उत्तर – डॉ प्रमोद कुमार
Thankyou so much sir, Current Affairs Add krne k liye..