भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय की अग्रिम वेरायटी की फूलगोभी की खुशबू बांग्लादेश तक जा पहुंची है। इस बार बांग्लादेश की राजधानी ढाका के किसान सबौर की अग्रिम वेरायटी की खेती करने जा रहे हैं। इसके लिए वहां से बीज की मांग की गयी है। बीएयू एक कंपनी के जरिये बीज मुहैया कराएगा। ढाका में 50 हेक्टेयर में फूलगोभी की खेती करने की तैयारी है। कंपनी ने बीएयू से न सिर्फ बीज, बल्कि खेती में वैज्ञानिक मदद की भी मांग की है। यहां के कृषि वैज्ञानिक ढाका के किसानों से ऑनलाइन जुड़कर गोभी की उन्नत खेती में मदद करेंगे। पिछले साल बीज की एक कंपनी ने ढाका में सबौर अग्रिम वेरायटी का डेमो दिखाया था, जिसे वहां के किसानों ने काफी पसंद किया था।