ख़बरों में क्यों ?
बिहार का पहला ऑक्सीजन पार्क गोपालगंज जिले के थावे के जंगलों में बनेगा. इस ऑक्सीजन पार्क में तमिलनाडु के सेलम की तरह भीमा प्रजाति के बांस के पौधे लगाए जाएंगे.
प्रमुख बिंदु
- दूसरों पौधे के मुकाबले भीमा बांस 35 प्रतिशत ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं. साथ ही इसकी आयु भी दूसरे बांस से से ज्यादा होती है. इसे एकबार लगाने के बाद यह तेजी से फैलता और बढ़ता है. भीम प्रजाति के बांस को बार-बार लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है. यह तेजी से विकसित होता है.
- दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 शहरों के वन इलाकों को नगर वन स्कीम से विकसित किया जा रहा है. बिहार में इसके लिए गोपालगंज के थावे जंगल को चुना गया है.
- थावे जंगल में ही बिहार की प्रसिद्ध थावे मंदिर मौजूद है.