बिहार के बोधगया में बन रहा है विश्व की सबसे लंबी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा
बिहार के गया में आपको बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा देखने को मिलेगी, वास्तव में इसका निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। इस महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को पंचायत क्षेत्र बोधगया, नीतापुर जननिधि में बनाया जा रहा है और इसे बहुत भव्य बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि इसकी लंबाई लगभग 100 फीट लंबी होगी, महात्मा बुध की यह प्रतिमा परिनिर्वाण मुद्रा में बनाई जा रही है।
इसका निर्माण अभी कोलकाता में शुरू हुआ है और कोलकाता में बनने के बाद इसे टुकड़ों में लाया जाएगा और स्टील की मदद से जोड़ा जाएगा। वहीं, 2021 के बुद्ध पूर्णिमा के दिन इसकी विधिवत स्थापना की जाएगी।