ख़बरों में क्यों :
प्योर सिल्क को लेकर जागरूकता पैदा करने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से सिल्क मार्ग ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सिल्क मार्ग एक्सपो का पटना (Patna) में आयोजन किया गया । इस सिल्क मेले में बिहार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के 45 स्टाल लगाये गए ।
प्रमुख बिंदु :
- सिल्क मार्क एक्सपो आयोजन का मकसद लोगों में सिल्क की पहचान करने में जागरूकता लाना है।
- जब भी कोई आप सिल्क की साड़ी यस सिल्क के कपड़े खरीदेंगे तो उस पर टैग लगा होगा जिससे आप सिल्क की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
- सिल्क को बढ़ावा देने के लिए 1,400 बुनियादी मशीन वितरित की जाएगी ताकि और बेहतर सिल्क बनाई जा सके।