बिहार में एमएसएमई इकोसिस्टम (पारितंत्र) को मजबूत करने और सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) यानी सिडबी का उद्योग विभाग के साथ एमओयू (MoU Between Industries Department and SIDBI) हुआ है.
उद्योग विभाग के साथ सिडबी का पहला एमओयू हुआ है, जबकि दूसरा एमओयू सिडबी ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बिआडा) के साथ किया है.
उद्योग विभाग के साथ हुए एमओयू यानी समझौता ज्ञापन के अंतर्गत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) बिहार सरकार के साथ एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) स्थापित करेगा. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) बिहार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को न सिर्फ उन्हें बढ़ावा देने के लिए या मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों की पूरी जानकारी देगा, बल्कि इसे हासिल करने में हर तरह की सहायता भी प्रदान करेगा. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) बिहार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को जरुरी लाइसेंस हासिल करने के साथ प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन हर स्टेज में मदद करेगा.