बिहार में 1919 सत्याग्रह | चम्पारण | असहयोग | खिलाफत आंदोलन
BPSC प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
गांधीजी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया
Ans – चंपारण
चंपारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं है
Ans – जयप्रकाश नारायण
बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था
Ans – गया
राजेंद्र प्रसाद कहां के नगर पालिका के चेयरमैन 1923 में निर्वाचित हुए थे
Ans – पटना
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1917 का चंपारण आंदोलन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था
Ans – नील किसानों द्वारा
तीन कठिया प्रथा संबंधित है
Ans – चंपारण से
चंपारण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था
Ans – महात्मा गांधी
महात्मा गांधी चंपारण आंदोलन किस के बुलावे पर गए थे
Ans – राजकुमार शुक्ल
तीन कठिया प्रथा सर्वाधिक प्रसिद्ध थे
Ans – चंपारण में
चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उप राज्यपाल कौन था
Ans – एडवर्ड अल्बर्ट गेट
चंपारण के नील किसानों के मामले से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्व सम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया
Ans – 4 अक्टूबर 1917
चंपारण आंदोलन की समाप्ति के उपरांत गांधी जी ने किसे अपने मोतिहारी के कार्यालय का कार्यभार सौंप कर वापस लौट गए
Ans – जनकधारी प्रसाद
भारत में महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस आंदोलन में भाग लिया
Ans – चंपारण
चंपारण सत्याग्रह के दौरान गांधी जी पर मुकदमा कहां पर चलाया गया था
Ans – मोतिहारी
किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक अधिवेशन अगस्त 1918 में मुंबई में हुआ था
Ans – सैयद हसन इमाम
रौलट एक्ट के विरोध में पटना में जबरदस्त हड़ताल कब हुई थी
Ans – 6 अप्रैल 1919
प्रांतीय कांग्रेस एवं बिहार प्रांतीय संघ की संयुक्त बैठक 13 जुलाई 1919 को कहां पर हुई थी
Ans – पटना
बिहार में रोलेट एक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब हुआ था
Ans – फरवरी 1919
बिहार में खिलाफत आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था
Ans – 1919
बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 12वां अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को कहां पर हुआ था जहां पर असहयोग को समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था
Ans – भागलपुर
हिंदी साप्ताहिक देश का प्रकाशन किसने प्रारंभ किया था
Ans – राजेंद्र प्रसाद
स्वामी विद्यानंद संबंधित हैं
Ans – किसान आंदोलन से
बिहार का प्रथम राष्ट्रीय महाविद्यालय कहाँ पर स्थापित किया गया था
Ans – पटना
बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन कब किया गया था
Ans – 6 फरवरी 1921
असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई किसने
Ans – दीप नारायण सिंह
मोहम्मद जुबेर ने असहयोग आंदोलन में किस जिले का नेतृत्व किया था
Ans – मुंगेर
एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार और सहयोग आंदोलन के दौरान कहां की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर थी
Ans – तिरहुत
श्री राजेंद्र प्रसाद के भाई का नाम क्या था
Ans – श्री राय साहब महेंद्र प्रसाद
बिहार प्रांत को तिलक स्वराज फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करना था
Ans – 9 लाख 42 हजार
मदरलैंड नामक अखबार का प्रारंभ किसने किया था
Ans – मजहर उल हक
बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहां पर हुई थी
Ans – गया
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में स्थान दिया गया
Ans – जुलाई 1921
अगस्त 1921 की बिहार यात्रा के दौरान गांधी जी को किस जगह के नागरिकों ने अभिनंदन पत्र प्रदान किया था
Ans – बिहार शरीफ
असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी
Ans – 22 से 23 दिसंबर 1921
बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी
Ans – 27 नवंबर 1921
किसान समाचार के संस्थापक कौन थे
Ans – स्वामी विद्यानंद
बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बापू तारा पद बनर्जी पर किस नाम का इश्तहार छापने का अभियोग के संबंध में मुकदमा चलाया था
Ans – विदेशिया
बिहार में कौन सा जिला और सहयोग आंदोलन का सबसे बड़ा केंद्र था
Ans – मुजफ्फरपुर
बिहार स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी
Ans – फरवरी 1923
श्री राजेंद्र प्रसाद कहां के नगर पालिका के चेयरमैन 1923 में निर्वाचित हुए थे
Ans – पटना
1927 में हुए विधान मंडल के आम चुनाव में स्वराज पार्टी में बिहार में विधानसभा के कितने सीटों पर विजय प्राप्त की थी
Ans – 8
सर्च लाइट अखबार किसने निकालना प्रारंभ किया था
Ans – सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम
1924 में बिहार में सांप्रदायिक दंगे हुए जिसमें सबसे अधिक प्रभावित कौन सा जिला रहा
Ans – भागलपुर
बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी
Ans – 1921
गांधी जी ने पटना में 1921 में किस का उद्घाटन किया था
Ans – बिहार विद्यापीठ तथा बिहार नेशनल कॉलेज का
सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी
Ans – मजहर उल हक
बिहार में किस आंदोलन के समय मुठिया प्रथा चालू की गई थी
Ans – असहयोग आंदोलन
बिहार के गवर्नर लॉर्ड सिंहा ने गवर्नर पद से इस्तीफा किस आंदोलन के दौरान दिया था
Ans – असहयोग आंदोलन
अखिल भारतीय चरखा संघ की स्थापना कहां पर की गई थी
Ans – पटना (मुख्यालय भागलपुर)
बिहार का कौन सा स्थान गांधीजी के शब्दों में तीर्थ स्थान था
Ans – जीरादेई
Sir bahut acha
Good questions