एलएंडटी निर्मित ऑफशोर पेट्रोल वेसल (OPV) ICGS वज्र को चेन्नई में रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) द्वारा भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में शामिल किया गया ICGS वज्र वर्ष 2015 में रक्षा मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित अनुबंध के तहत एलएंडटी द्वारा बनाई जा रही सात OPV की श्रृंखला में छठा पोत है.