11 जनवरी‚ 2022 को नई दिल्ली में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री यो हॉन कू के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त‚ 2009 को में दोनों देशों के मध्य व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CEPA) संपन्न हुआ था। इससे भारत के सेवा क्षेत्र की दक्षिण कोरिया के बाजार तक पहुंच सुगम हो गयी थी।
गैर शुल्क अवरोध
बाजार पहुंच संबंधी मुद्दे
भारतीय निर्यातकों को हो रहा व्यापार घाटा
निवेश से संबंधित मुद्दे
भारत ने ई-वाहन‚ सेमी-कंडक्टर‚ और तकनीकी जैसे क्षेत्रों में निवेश करने की अपेक्षा जाहिर की है।
वार्ता के दौरान व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CEPA) के उन्नयन का मुद्दा केंद्र में रहा।
वर्ष 2018 में शिखर वार्ता के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को तत्समय 20 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर वर्ष 2030 के पहले 50 अरब अमेरिकी डॉलर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।