भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार की भूमिका
BPSC प्प्रीरारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
डॉ राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार करके किस जेल में भेजा गया था
Ans – बांकीपुर जेल
जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस कारण से मिली
Ans – भारत छोड़ो आंदोलन
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे
Ans – संयुक्त प्रांत
श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था
Ans – श्रीमती रामप्यारी
प्रभावती देवी किस क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी थे
Ans – पटना
6. महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन सा था
Ans – पटना
7.जयप्रकाश नारायण किस आंदोलन से संबंधित थे
Ans – भारत छोड़ो आंदोलन
7. दिसंबर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ला कहां लाए गए पटना जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया था
Ans – बांकीपुर
8. हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे वर्ष 1946 में यह बात किसने कही थी
Ans – सरदार पटेल
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1.भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल के पद से त्यागपत्र दे दिया था
Ans – बलदेव सहाय
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोली कांड कब हुआ था
Ans – 11 अगस्त 1942
2. भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी
Ans – 7
3. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन आरंभ किया था
Ans – पटना न्यूज़
4. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के दौरान कहां पर हुई थी
Ans – सिवान
5. बिहार के किस स्थान पर युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए ध्रुव दल की स्थापना की थी
Ans – कटिहार
6. डॉ राजेंद्र प्रसाद की बहन का नाम क्या है
Ans – भागवती देवी
7. जयप्रकाश नारायण ने युवकों को गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का गठन कहां पर किया था
Ans – नेपाल
8. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बिहार में कौन सा दल सक्रिय था
Ans – सिया राम दल
9. बिहार में बिहपुर की घटना का संबंध किससे है
Ans – भारत छोड़ो आंदोलन
10. भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था
Ans – सियाराम सिंह
11. 1946 के चुनाव में बिहार विधानसभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितनी सीटें प्राप्त हुई थी
Ans – 98
12. बिहार में 2 अप्रैल 1946 को किन के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था
Ans – अनुग्रह नारायण सिंह
13. भारत के स्वतंत्रता के बाद बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन बने
Ans – जयरामदास दौलतराम
14. बिहार के कौन से राज्यपाल थे जिनका कार्यकाल स्वतंत्रता पूर्व से स्वतंत्रता बाद तक रहा
Ans – जयराम दास दौलत राम
15. भारत के स्वतंत्रता के बाद यानी स्वतंत्र बिहार बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे
Ans – श्री कृष्ण सिंह
16. मुस्लिम लीग की प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल कब हुए थे
Ans – 16 अगस्त 1946
17. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहराने के क्रम में 7 छात्रों को पुलिस के द्वारा गोली मार दी गई थी इन छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया था
Ans – डब्ल्यू सी आर्चर
18. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था
Ans – जगलाल चौधरी
19. 9 अगस्त 1946 को स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का सत्र किन की अध्यक्षता में आरंभ हुआ था
Ans – डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
20. सारन कब अपराधी जिला घोषित हुआ था
Ans – 1942
21. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तरी बिहार के नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था
Ans – जयप्रकाश नारायण
22. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किन की अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था
Ans – शांति देवी
23. 13 अगस्त 1942 को कहां झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्ष के बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी
Ans – कटिहार
24. बिहार के फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे
Ans – शीलभद्र याजी
25. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम क्या था
Ans – प्रभावती देवी