23-28 जनवरी‚ 2022 के मध्य सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ चलाएगा।
इसके तहत सीमा पर तारबंदी के आस-पास निगरानी को बढ़ाया जाएगा।
मुख्यालय के सभी जवान और अधिकारी इस दौरान सीमा पर रहेंगे और तारबंदी के पास 24 घंटे निगरानी करेंगे।
गौरतलब है कि सर्दियों के दिनों में कोहरे और धुंध के कारण सीमा पार से घुसपैठ और किसी भी तरह की नापाक हरकत से निपटने हेतु सीमा सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर आ जाता है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ अपने नियमित अभ्यास के तहत गर्मी में ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ और सर्दी में ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ चलाता है।
यह अभियान का संचालन प्रतिवर्ष होता है और इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।