भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India – GSI) ने मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर लम्हेटा गांव में भारत का पहला जियो-पार्क स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। जियो-पार्क एक एकीकृत क्षेत्र है जिसका उद्देश्य भूवैज्ञानिक विरासत को स्थायी रूप से संरक्षित करना है। यह साइट पहले से ही यूनेस्को की भू-विरासत की अस्थायी सूची (geo-heritage tentative list) में है। जबलपुर के भेड़ाघाट-लमेटा घाट क्षेत्र में नर्मदा घाटी में कई डायनासोर के जीवाश्म पाए गए थे।