मध्यस्थता और सुलह संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पारित
मध्यस्थता और सुलह संशोधन विधेयक -2021 आज राज्यसभा में पारित हो गया। लोकसभा में यह विधेयक पिछले महीने ही पारित हो गया था। इसमें घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के प्रावधानों को शामिल किया गया है। इसके अलावा विधेयक में सुलह प्रक्रिया के कानूनों को परिभाषित किया गया है। इस विधेयक का उद्देश्य भारतीय मध्यस्थता परिषद में और लचीलापन लाना तथा संस्थागत मध्यस्थता को प्रोत्साहन देने में सहयोग करना है।