मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल (cancer hospital) के लिए 198 करोड़ 15 लाख की मिली स्वीकृति

परमाणु ऊर्जा विभाग (भारत सरकार) ने टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल (cancer hospital) का निर्माण इस साल से शुरू हो जायेगा. उपचार की तमाम सुविधाओं के साथ ही इस कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए 198 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति दे दी गयी है.

इस कैंसर अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के साथ विकिरण, रेडियोलॉजी तथा पेलिएटिव केअर आदि की सुविधाएं भी होंगी.अस्पताल निर्माण के लिए टेंडर में देरी को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2021-22 तक कुल नौ करोड़ 42 लाख का बजटीय प्रावधान किया गया, जिनमें से तीन करोड़ 95 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

फिलहाल एसकेएमसीएच परिसर में स्थित मॉड्यूलर अस्पताल के जरिये वहां शल्य चिकित्सा, इनडोर, ऑउटडोर सेवाएं, चिकित्सीय कैंसर रोग विज्ञान, फार्मेसी और प्रशासनिक सेवाएं समेत अन्य चल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram