प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ‚ उत्तर प्रदेश में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।
इस विश्वविद्यालय की अनुमानित निर्माण लागत राशि 700 करोड़ रुपये होगी।
विद्यविद्यालय में खेल‚ खेल विज्ञान‚ खेल प्रौद्योगिकी के साथ प्रशिक्षण एवं शोध कार्य भी कराए जाएंगे।
इसमें 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित 1080 खिलड़ी एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।