रक्षा मंत्रालय 10 से 14 मार्च तक गुजरात के गांधी नगर में 12वीं रक्षा प्रदर्शनी आयोजित करेगा। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी नभ, जल, थल और आंतरिक सुरक्षा तथा इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली पर केन्द्रित होगी। सरकार का मानना है कि भारत में रक्षा विनिर्माण के एक बड़े केन्द्र के रूप में उभरने की अद्भुत क्षमता है।
रक्षा प्रदर्शनी की संगोष्ठियां हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएँगी और इनका पूरी दुनिया में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इन संगोष्ठियों में रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ मीडिया संगठन, भारतीय उद्योग जगत, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, नागरिक उड्यन मंत्रालय और राज्य सरकारों के अलावा रक्षा विनिर्माण से जुड़ी कई देशी और विदेशी कंपनियां भी भाग लेंगी।