ख़बरों में क्यों?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2024 तक भूमि सर्वेक्षण पूरा करने के आदेश दिए हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को 2024 तक सभी 40 हजार से ज्यादा राजस्व ग्राम में जमीन का सर्वे पूरा करना होगा।
प्रमुख बिंदु
- वर्तमान में 20 जिलों के 89 अंचलों के 4989 गांवों में सर्वे का काम चल रहा है। प्रथम चरण में अब तक 3942 गांवों में किस्तवार, 1182 गांवों में खानापुरी, 761 गांवों में खेसरा पंजी तैयार कर 690 गांवों में रैयतों या जमीन मालिकों के बीच खानापूरी पर्चा और एलपीएम (जमीन का नक्शा) वितरण किया जा चुका है।
- 390 गांवों में प्रारूप अधिकार अभिलेख और 152 गांव में अंतिम अधिकार अभिलेख एवं मैप प्रकाशित किया जा चुका है। इनमें जमीन का सर्वे अंतिम रूप से इस वर्ष दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
- बिहार में राजस्व ग्राम की संख्या 40 हजार से अधिक है। जबकि बेचिरागा ग्राम की संख्या करीब पांच हजार है।