ख़बरों में क्यों :
भारत सरकार की पहल से उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को जोड़ने वाली सड़क के पहले चरण का निर्माण अब जल्द शुरू होने वाला है. इसका नाम राम-जानकी मार्ग रखा गया है. करीब 240 किलोमीटर लंबे इस सड़क का निर्माण चार लेन में किया जाएगा. इस लेन के बनने के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा के लिए एक और मार्ग मिल जाएगा.राम-जानकी मार्ग के पहले चरण में राज्य के सिवान से मशरख तक कुल 50 किमी लंबाई की चार लेन की सड़क बनेगी.
प्रमुख बिंदु :
- बिहार से गुजरने वाले इस मार्ग में दो लेन की मंजूरी पहले ही दे दी गई थी, लेकिन बाद में बिहार सरकार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध करके पूरे मार्ग को चार लेन में बांटने का आग्रह किया है.
- सड़क निर्माण के बाद से एक ओर नेपाल से अयोध्या आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर बिहार से यूपी और नेपाल जाने के लिए आवागमन की सुविधा पहले से ज्यादा सुगम हो जाएगी.