ख़बरों में क्यों :
बिहार में बिजली संयंत्रों से रिकॉर्ड बिजली का उत्पादन हुआ है. संयुक्त उद्यमों (जेवी) और सहायक कंपनियों सहित एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र- I इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 17.671 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया।
प्रमुख बिंदु :
- यह वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में उत्पादन से 30.48 प्रतिशत अधिक है। यह इतिहास का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन है।
- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र- I के तहत बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल आठ बिजली संयंत्र हैं जिनकी उत्पादन क्षमता 10,510 मेगावाट है। वहीं, 3,720 मेगावाट की क्षमता वाली इकाइयां निर्माणाधीन हैं।
- बिहार को एनटीपीसी संयंत्रों से कुल 6,030 मेगावाट का आवंटन हुआ है, जिसमें से 5,428 मेगावाट अकेले एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र I बिजली उत्पादन संयंत्रों से आता है।