केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संकल्प पर्व मनाने का निर्णय लिया है। संस्कृति मंत्रालय पांच पेड़ लगाने को प्राथमिकता दे रहा है जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा रेखांकित किया गया है और जो देश की हर्बल विरासत का सही प्रतिनिधित्व करते हैं।
ये पांच वृक्ष हैं – (i) ‘बरगद’ (ii) ‘आंवला’ (iii) ‘पीपल’ (iv) ‘अशोक’ (v) ‘बेल’। अगर इन पेड़ों का पौधा उपलब्ध नहीं है तो लोग अपनी पसंद का कोई भी पौधा लगा सकते हैं।
मंत्रालय द्वारा यह भी दिशा निर्देश दिया गया की इन पांच पेड़ों को लगाने के अलावा, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद का कम से कम एक पेड़ भी लगाना चाहिए। सबको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पूरे वर्ष उसके द्वारा लगाए गए पौधे का ध्यान रखे ताकि वह हमेशा सुरक्षित और फलता-फूलता रहे।